उप्र : कहीं सड़क तो कहीं पुल न बनने पर नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में जहां बड़े उत्साह के साथ लोग मतदान कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। इस दौरान कई जनपदों में चुनाव का बहिष्कार भी देखने को मिल रहा है।

इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 418 में कायक्षी गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना है कि आजादी से लेकर अभी तक सड़क नहीं बनी है। चुनाव बहिष्कार होने पर प्रशासन के अधिकारी लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं। इसी तरह कानपुर के ककवन विकासखंड के एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। फर्रुखाबाद जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के कासिम बाग के मतदाताओं ने बहिष्कार कर दिया। सभासद आशी परिया के नेतृत्व में चुनाव बहिष्कार कर दिया है। वार्ड नम्बर दो और तीन के लोगों की मांग है कि आर्मी वाले उन्हें निकलने की अनुमति दें।

महोबा जनपद के पनवाड़ी गडोरा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विरमा नदी पर पुल, सड़क निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सभी उन्हें आश्वासन देते हैं कार्य कोई नहीं कराता है। प्रशासन नाराज ग्रामीणों को मनाने में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *