भाजपा सांसद पर हमले को लेकर विधानसभा में हंगामा, मुख्यमंत्री के बयान की मांग

कोलकाता : नदिया जिले के रानाघाट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ सरकार पर शनिवार को हुए हमले को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्य में कानून व व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाते हुए इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री ममता बनर्जी से बयान देने की मांग की है।

रानाघाट उत्तर पश्चिम केंद्र के विधायक पार्थसारथी चटर्जी ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, “19 तारीख को हमारे लोकप्रिय सांसद जगन्नाथ सरकार कल्याणी संगम सिनेमा हॉल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गए थे। वह कुल 53 लोगों के साथ फिल्म देखने गए थे। जब वह घर लौट रहे थे तो रास्ते में उनकी कार पर बम फेंके गए। ”

पार्थसारथी ने बाद में मीडिया से कहा, ”जगन्नाथ पर सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन हमले हुए। रानाघाट के लोग अपने सांसद पर हमले से चिंतित हैं।’’ भाजपा विधायकों ने यह भी कहा कि जगन्नाथ की कार पर बारासात में दूसरी बार दिल्ली से लौटते समय हमला किया गया।

उन्होंने कहा है कि सांसद पर हमला राज्य में लोकतंत्र की बदहाली का संकेत है। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री होने के साथ ही गृहमंत्री भी हैं, उन्हें इस पर बयान देना ही चाहिए।

प्रदेश भाजपा ने शहर के दक्षिण में एक गेस्ट हाउस किराए पर लेकर रानाघाट के सांसद के ठहरने की व्यवस्था की है। हाल ही में भाजपा ने बालीगंज उपचुनाव की जिम्मेदारी जगन्नाथ सरकार को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *