नयी दिल्ली : लोकसभा में शुक्रवार को भी विपक्ष के हंगामे के चलते व्यवधान रहा। इस वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नियमों के मुताबिक सरकार के पास 10 दिन का समय होता है।
अध्यक्ष जब भी व्यवस्था करेंगे सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है। अगर विपक्ष को सरकार के बहुमत होने पर भरोसा नहीं है तो वह विधेयकों के पारित होने के दौरान मौजूद रहे।