पटना : उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का जद (यू) समर्थन करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया है। जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने धनखड़ को उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है- “पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है। जद (यू) जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा। उन्हें जीत की शुभकामनाएं”।
जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट किया है- उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल जगदीप धनखड़ जी के नाम की घोषणा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई। जदयू की तरफ से समर्थन और उनके जीत की अग्रिम बधाई।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और चुनाव 6 अगस्त को होना है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।