कोलकाता : भाजपा के दो दिन पूर्व नवान्न अभियान के दौरान पुलिस की गाड़ी को आग लगाने वालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में पुलिस की गाड़ी को आग लगाने वालों में एक को तृणमूल ने केन्द्रीय मंत्री निशीथ अधिकारी का समर्थक बताया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नवान्न अभियान के आह्वान के साथ प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा ने पुलिस पर अपने कार्यकर्ताओं को पीटने और गाड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया था। पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का एक वीडियो वायरल हो गया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के एक समर्थक के नेतृत्व में एमजी रोड पर पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। आरोप है कि निशीथ के समर्थक पानी की बोतल में पेट्रोल लेकर आये थे। घटना के वीडियो फुटेज में वह पुलिस की गाड़ी पर बोतल से पेट्रोल डालते भी नजर आया।
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी सवाल उठाया कि भाजपा कार्यकर्ता पानी की बोतलों में पेट्रोल क्यों लाए? तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह से जवाब मांगा है।
बताया गया है कि आरोपित भाजपा समर्थक का नाम प्रीतोष मंडल उर्फ पुट्टू है। उसका घर निशीथ प्रमाणिक के संसदीय केंद्र अंतर्गत दिनहाटा के बुरिरहाट के 2 नंबर ग्राम पंचायत के छोटा शकदल पश्चिम भाग में है। निशिथ के साथ पुट्टू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में पुट्टू को भाजपा का झंडे हाथ में लिये अगुवाई करते नजर आये थे। पानी की बोतल से कार में पेट्रोल डालते हुए उसका वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस बीच मामले में अब तक एक मुख्य आरोपित समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित का नाम दीप सरकार है।