पंचायत प्रधान की कुर्सी पर बैठे तृणमूल नेता का वीडियो वायरल, भाजपा ने किया कटाक्ष

मेदिनीपुर : पंचायत प्रधान की कुर्सी पर बैठे तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया साइट पर तेजी से वायरल हुआ। घटना पश्चिम मेदिनीपुर के पंचखुरी एक नंबर पंचायत की है। वहीं भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों को तृणमूल कांग्रेस के निजी कार्यों के लिए लीज पर दे दिया गया है।

दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मेदिनीपुर सदर के तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सामंत पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रधान की कुर्सी पर बैठे हैं। उनकी एक तरफ तृणमूल जिलाध्यक्ष सुजॉय हाजरा बैठे हैं। उनके सामने टेबल पर पंचायत प्रधान की नेम प्लेट लगी है। पश्चिम मेदिनीपुर के पंचखुरी एक नंबर पंचायत कार्यालय की यह तस्वीर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष के नाम से बनाए गए फेसबुक पेज से पोस्ट की गई है। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, विवाद शुरू हो गया।

विवाद शुरू होते ही पंचखुरी एक नंबर पंचायत प्रधान सुमिता फौजदार ने अपनी सफाई में कहा कि वे सम्मानित लोग हैं। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं इसलिए मैंने कुर्सी छोड़ दी। मेदिनीपुर सदर तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सामंत ने इस बारे में कहा कि मैं पार्टी के कार्यक्रम के तहत काम देखने गया था। तृणमूल जिलाध्यक्ष ने पंचायत प्रधान की कुर्सी पर बैठने की शिकायत को भी मानने से इनकार कर दिया। पश्चिम मेदिनीपुर के जिला तृणमूल अध्यक्ष सुजॉय हाजरा ने कहा कि कार्यों की जांच के लिए वहां कोई भी जा सकता है। वैसे भी पंचायत प्रधान की कुर्सी पर कोई नहीं बैठा था, मुखिया की कुर्सी बगल में रख दी गई थी।

तृणमूल कांग्रेस की सफाई के बाद भाजपा और माकपा कटाक्ष करने से नहीं चुकी। पश्चिम मेदिनीपुर के जिला माकपा सचिव सुशांत घोष ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है, दरअसल यही उनकी नीति आदर्श है। भाजपा ने उस पोस्ट को शेयर कर तृणमूल जिलाध्यक्ष पर निशाना साधा है। भाजपा का दावा है कि तृणमूल पंचायत कार्यालय में पार्टी बैठक कर रही है। मेदिनीपुर सांगठनिक जिला भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव पारिजात सेनगुप्ता ने कहा कि सरकारी कार्यालयों को तृणमूल पार्टी कार्यालयों के लिए लीज पर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *