जश्न मनाते हुए 21 जुलाई की रैली में जाते तृणमूल कार्यकताओं का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

मुर्शिदाबाद : 21 जुलाई से पहले तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली की तैयारियां चरम पर हैं। राज्य भर से तृणमूल कार्यकर्ता धर्मतला की ओर रवाना हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक फेसबुक लाइव वीडियो ने राजनीतिक हलकों में भारी विवाद खड़ा कर दिया है।

यह वीडियो मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी दक्षिण ब्लॉक से सामने आया है, जहां से तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता मोशारफ हुसैन कार्यकर्ताओं के साथ बस से धर्मतला रवाना हुए हैं। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया है जिसमें में देखा जा सकता है कि बस में सवार तृणमूल कार्यकर्ता हिंदी गानों पर जोरदार नाच-गाना और उत्सव जैसा माहौल बना रहे हैं। कई कार्यकर्ता इतने उत्साहित नजर आए कि जोर-जोर से नाचते हुए अपने कपड़े तक उतार दिए। लेकिन इस पूरी चहल-पहल और उत्सव में कहीं भी शहीदों के प्रति श्रद्धा या गंभीरता का माहौल नहीं दिखा।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जलंगी की राजनीति में हड़कंप मच गया।

एक ओर जहां स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किया, वहीं विपक्षी दलों ने तीखा सवाल उठाया है कि क्या अब 21 जुलाई शोक का नहीं, तमाशे का दिन बन गया है? क्या शहीदों की स्मृति ऐसे मनाना उचित है? या अब पार्टी संस्कृति केवल मनोरंजन तक सीमित हो गई है?

हालांकि तृणमूल नेतृत्व की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो को लेकर जलंगी ब्लॉक की राजनीति में विवाद जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *