कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हो रही हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार सुबह भी दक्षिण 24 परगना के बांगड़ में बीडीओ दफ्तर के पास सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पथराव बमबारी हुई।
भांगड़ मेला मैदान स्थित बीडीओ दफ्तर के पास नामांकन दाखिल करने के लिए आईएसएफ उम्मीदवार पहुंचे थे। आरोप है कि चुनाव आयोग की ओर से लगाई गई धारा 144 को ठेंगा दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आईएसएफ उम्मीदवार को घेर कर मारने-पीटने की कोशिश की जिसके बाद आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा लेकिन दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता पीछे नहीं हट रहे थे जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसकी वजह से करीब पांच घंटे तक इलाके में तनावपूर्ण माहौल रहा।