कोलकाता : पूरा देश जब देश की आजादी के जश्न में 15 अगस्त को डूबा हुआ है तब भी पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा हो रही है। आजादी की पूर्व संध्या पर नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जान से मारने की कोशिश और पूरे परिवार को मारने-पीटने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रविवार रात नक्काशीपाड़ा इलाके में कांग्रेस के कार्यकर्ता के घर में हथियारबंद कई लोग घुस गए थे। इन्होंने गोली चलाई, बमबारी की उसके मां-बाप और परिवार के बाकी सदस्यों को मारा-पीटा है। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे और तृणमूल कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हुई। इस दौरान जमकर बमबारी और गोलीबारी हुई है। इसमें महिला और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों के घायल होने की सूचना है।
कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि चुनाव हार जाने की वजह से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमले किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में वारदात के समय तो हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन सुबह से इलाके में गस्ती बढ़ा दी गई है।