दक्षिण 24 परगना : पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन, हिंसा अभी भी नहीं थमी है। ताजा मामला दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके का है जहां मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस के पराजित उम्मीदवार हातेम मोल्ला को गोली मारी दी गई। आरोप है कि चालताबेड़िया के पास उन्हें गोली मार दी गई। गोली चलाने का आरोप इंडियन सेकुलर फ्रंट पर लगा है। वहीं दूसरी तरफ इलाके में बड़े पैमाने पर बमबाजी की भी खबर है।
हातेम का फिलहाल जीरानगाछा अस्पताल में इलाज चल रहा है। तृणमूल ने आरोप लगाया कि रात में घर जाते समय रास्ते में आईएसएफ के लोगों ने उन पर हमला किया। यह भी आरोप है कि उस समय चालताबेड़िया में कई तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों पर बमबारी की गई थी। इस घटना से इलाके में व्यापक तनाव फैल गया। इलाके के निवासी बेहद डरे हुए हैं। खबर मिलते ही काशीपुर थाने से भारी पुलिस बल मौके पर गया।
तृणमूल नेता हकीमुल इस्लाम ने घटना के दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग की है। घटना पर आईएसएफ की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।