कोलकाता : बीजेपी (BJP) सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) पर एक ट्वीट के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। राज्यपाल जगदीप धनखड़ के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बंगाल में मतदाता सुरक्षित नहीं हैं।
अर्जुन सिंह ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं से संबंधित कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में मतदाताओं के मन में जो आतंक है, उसे आसानी से समझा जा सकता है। पूरे देश ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा देखी, सत्ताधारी सरकार के खिलाफ मतदान करने वाले मतदाताओं को मार दिया गया, प्रताड़ित किया गया, उन्हें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। संविधान स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अधिकार देता है।’
One can easy understand the terror in minds of voters in West Bengal. Whole country witnessed the post poll violence in WB, the voters who voted against the ruling dispensation were killed, tortured, had to flee to save their lives. Constitution gives the right to vote freely. https://t.co/OV5tGse1aZ pic.twitter.com/N4BOLV3A2x
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) January 25, 2022