उप्र में अंतिम चरण का मतदान सोमवार को, 9 जिले की 54 सीटों पर पड़ेंगे वोट 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में सातवें व अंतिम चरण के 9 जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इस चरण में 75 महिला प्रत्याशी समेत कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। अंतिम चरण में 2.06 करोड़ मतदाता इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने रविवार को यहां बताया कि सोमवार को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सातवें चरण का मतदान होगा। हालांकि इस चरण के तीन सीट चकिया (अ0जा0), राबर्ट्सगंज और दुद्धी (अ0ज0जा0) पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण की 54 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 25 प्रत्याशी जौनपुर सीट पर और सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट के लिए हैं। सातवें चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण के मतदान को भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर रविवार की शाम तक पहुंच जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *