उप्र में तीसरे चरण का मतदान शुरू, 16 जिले की 59 सीटों पर पड़ रहे वोट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में तीसरे चरण के 16 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम सात बजे तक जारी रहेगा। तृतीय चरण में 97 महिला प्रत्याशी समेत कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। करीब 2.16 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। लगभग 866 कंपनी अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जाएगी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है।

2235 सेक्टर और 273 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 52 सामान्य पर्यवेक्षक, 16 पुलिस पर्यवेक्षक तथा 19 व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

तृतीय चरण में कुल 25794 मतदेय स्थल

शुक्ला ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.16 करोड़ पुरुष, 0.999 करोड़ महिला और 1060 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 15,557 मतदान केंद्र और 25,794 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 641 आदर्श मतदान केंद्र हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,23,411 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

कोविड प्रोटोकाल के तहत हो रहा मतदान

शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने की अपील भी की है।

इन 16 जिलों में हो रहा तीसरे चरण का मतदान

तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा।

ये हैं तीसरे चरण की सीटें

हाथरस (अ0जा0), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (अ0जा0), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अ0जा0), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अ0जा0), करहल, कायमगंज (अ0जा0), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अ0जा0), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (अ0जा0), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (अ0जा0), रसूलाबाद (अ0जा0), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अ0जा0), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अ0जा0), माधौगढ़, कालपी, उरई (अ0जा0), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अ0जा0), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अ0जा0), हमीरपुर, राठ (अ0जा0), महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीटें तीसरे चरण में शामिल हैं।

इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

तीसरे चरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव, योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार और आईपीएस की नौकरी छोड़ सियासत में किस्मत आजमाने उतरे असीम अरुण समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *