कोलकाता : 19 दिसम्बर को होने वाले कोलकाता नगर निगम चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल तो होगा लेकिन वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि अभी तक किसी भी राज्य के निकाय चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं हुआ है इसलिए कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी इसका इस्तेमाल नहीं होगा।
हाई कोर्ट में लंबित चुनाव संबंधी याचिका को लेकर चुनाव आयोग ने जो हलफनामा दिया है उसमें इसी बात का जिक्र किया है। आयोग ने बताया है कि यही नियम रहा है कि निकाय चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं होता इसलिए इस बार भी इसके इस्तेमाल के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। त्रिपुरा में भी हाल में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं करने किया गया था। इसलिए कोलकाता में भी आगामी 19 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव में इसका इस्तेमाल नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने केएमसी चुनाव में भी वीवीपैट का इस्तेमाल करने की मांग की है।