हावड़ा में जल संकट: पाइपलाइन फटने से डेढ़ दिन से जलापूर्ति ठप

कोलकाता : हावड़ा के बेलगाछिया इलाके में पाइपलाइन फटने से करीब डेढ़ दिन से जल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। इसके चलते उत्तर हावड़ा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में पानी की किल्लत से हालात और भी गंभीर हो गए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, पाइपलाइन की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है। हावड़ा नगर निगम की ओर से प्रभावित इलाकों में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके।

घटना की शुरुआत गुरुवार को हुई जब बेलगाछिया के कचरा डंपिंग यार्ड में भूस्खलन हुआ। इससे करीब डेढ़ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में दरारें आ गईं और सड़क किनारे की दीवार ढह गई। इसी दौरान हावड़ा नगर निगम की पाइपलाइन सतह पर आ गई और फट गई, जिससे जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।

स्थिति का जायजा लेने के लिए हावड़ा नगर निगम के प्रमुख प्रशासक सुजॉय चक्रवर्ती और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू करवाया, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक भी यह पूरा नहीं हो सका।

बेलगाछिया डंपिंग यार्ड में कचरे के तीन बड़े पहाड़ बन चुके हैं। इनके नीचे जैविक गैस के निर्माण के कारण भूक्षरण हुआ, जिससे जमीन धंस गई। इसी इलाके से हावड़ा नगर निगम की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन गुजरती है। भूस्खलन के कारण पाइपलाइन बाहर आकर फट गई। बताया जा रहा है कि बुधवार रात से ही धीरे-धीरे जमीन धंसने लगी थी, लेकिन गुरुवार सुबह स्थिति गंभीर हो गई।

फटी हुई पाइपलाइन करीब एक किलोमीटर लंबी है और यह उत्तर हावड़ा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्रों में जल आपूर्ति की मुख्य लाइन है। नगर निगम प्रमुख सुजॉय चक्रवर्ती ने बताया कि इलाके में राज्य विद्युत बोर्ड का 1100 वोल्ट का एक खंभा भी है। एहतियात के तौर पर वहां बिजली आपूर्ति रोकने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

नगर निगम की ओर से जल संकट से जूझ रहे इलाकों में 28 पानी के टैंकर भेजे गए हैं, जो स्थानीय निवासियों को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी ताकि जल आपूर्ति बहाल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *