कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बड़े हिस्से में शनिवार सुबह नौ बजे से रविवार सुबह छह बजे तक, कुल 21 घंटे तक, पीने के पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान पाइपलाइन की मरम्मत और वाल्व की मरम्मत का काम किया जाएगा।
कोलकाता नगर निगम की अधिसूचना के अनुसार, कालीघाट, रानीकुठी, गरफा, चेतला, गोल्फग्रीन, बेहाला, बांसद्रोणी जैसे इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। साथ ही, गार्डनरीच, जादवपुर, टालीगंज, जोका, कसबा, महेशतला और बजबज के निवासियों को भी पानी की आपूर्ति नहीं मिलेगी।
नगर निगम के अनुसार, आठ, नौ, 10, 11, 13, 14, 15 और 16 नंबर वार्ड में पूरी तरह से तथा 12 नंबर वार्ड में आंशिक रूप से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन और वाल्व में मरम्मत का काम किया जाना जरूरी है। इसके लिए अस्थायी रूप से पानी की आपूर्ति रोकी जा रही है।
पिछले साल दिसंबर में भी टाला पंपिंग स्टेशन के रखरखाव के कारण 24 घंटे तक शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी। हालांकि, इस बार प्रभावित क्षेत्र अपेक्षाकृत छोटा है।
नगर निगम ने निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए आवश्यक पानी का भंडारण पहले से कर लें और असुविधा से बचने के लिए सहयोग करें।