कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) ने आज वेस्ट बंगाल जेईई (WBJEE 2022) के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस साल कुल 98.85 प्रतिशत छात्रों ने बंगाल स्टेट बोर्ड की इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा पास की है। इसके साथ ही डब्ल्यूबीजेईई परिणाम की मेधा तालिका भी जारी की गई है। बैरकपुर के हिमांशु शेखर ने 2022 के WBJEE रिजल्ट में टॉप किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा में बैठने वाले कुल उम्मीदवारों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। WBJEE काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी। डब्ल्यूई जेईई की परीक्षा में कुल 81,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 98.85 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 73.2 प्रतिशत छात्र और 26.8 प्रतिशत छात्राएं हैं।