कोकराझार : असम पुलिस के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने आज कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि हाल ही में उजागर हुए जिहादी मॉड्यूल के खिलाफ चल रहे अभियानों के तहत, असम एसटीएफ ने कोकराझार जिले के जयपुर के नामापारा निवासी अबुल जाहर शेख (30) को गिरफ्तार किया।
अबुल जाहर शेख की गिरफ्तारी के पश्चात उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर निम्नलिखित चीजें बरामद की गईं – 4 देशी बंदूकें, 34 राउंड गोलियां, 24 खाली कारतूस के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री, जिसमें आईईडी बनाने के बुनियादी सामग्री शामिल हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।