West Bengal : संपत्ति विवाद से परेशान वृद्ध ने थाने के सामने किया आत्मदाह

कोलकाता : पूर्व बर्दवान जिले के भातार में एक वृद्ध ने संपत्ति विवाद से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया। वह अपने घर से बाजार जाने के बहाने निकले थे, लेकिन भातार थाने के सामने खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान सुषांत दत्ता के रूप में हुई है। वह भातार बाजार के पास ‘संतोष सायर’ नामक एक बड़े तालाब के मालिक थे। यह तालाब वर्षों पुराना है और इसके चारों ओर कई घर और दुकानें हैं। सुषांत दत्ता ने करीब आठ साल पहले 1.73 एकड़ के इस तालाब को खरीदा था और 2019 में इसमें मछली पालन शुरू किया था। लेकिन स्थानीय कुछ लोगों ने इस तालाब को सरकारी संपत्ति बताते हुए कोर्ट में मामला दायर कर दिया। इसके बाद से ही वह तालाब पर कब्जा नहीं कर पा रहे थे।

इस विवाद के चलते मामला कोलकाता हाई कोर्ट तक पहुंचा। हाल ही में हाई कोर्ट ने बर्दवान के जिलाधिकारी को इस विवाद का समाधान निकालने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने 27 फरवरी और तीन मार्च को दो बार सुनवाई की। भातर ब्लॉक के भूमि सुधार अधिकारी प्रदीप मंडल के अनुसार, यह तालाब सरकारी संपत्ति है और सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने सुषांत दत्ता का दावा खारिज कर दिया और उन पर जुर्माना भी लगाया।

तालाब पर मालिकाना हक न मिलने से मानसिक रूप से परेशान सुषांत दत्ता ने सोमवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले और भातार थाने के पास जाकर खुद को आग लगा ली। पुलिस और सिविक वॉलंटियर्स ने उन्हें जलते हुए देखा और तुरंत कम्बल डालकर आग बुझाने की कोशिश की। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और फिर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है। प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *