कोलकाता : राज्य विधानसभा का सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। दोपहर एक बजे स्पीकर बिमान बनर्जी के कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसके बाद बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र अपराह्न तीन बजे शुरू होगा। विधानसभा का यह सत्र 18 नवंबर तक चलेगा। हालांकि इस बार विधानसभा सत्र के दौरान कालीपूजा, दीपावली, भाईफोंटा, छठ पूजा जैसे कई त्योहार हैं। राज्य सरकार पहले ही बता चुकी है कि त्योहार के दिनों में विधानसभा सत्र नहीं होगा। मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि विधानसभा सत्र त्योहार के दिनों को छोड़कर आयोजित किया जाएगा। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सत्र के दौरान बहुत सारे त्योहार हैं इसलिए सत्र को स्थगित कर देना चाहिए।