कोलकाता : कोलकाता चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अन्य राज्यों की तुलना में, अच्छी कर अदायगी हुई है। बंगाल के गांव एवं कस्बों में जल, पक्के मकान, शिक्षा क्षेत्र में और भी अच्छा काम हो सके, इसके लिए अधिक धन उपलब्ध कराया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार आने वाले चुनाव के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों एवं सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है। सरकार को साधुवाद और अभिनंदन।”