West Bengal : मुर्शिदाबाद में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 4 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर कोलकाता और मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस ने बीते 18 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। इन कार्रवाईयों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब राज्य में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पहला अभियान कोलकाता के ए.जे.सी. बोस रोड पर चलाया गया, जहां से मंगलवार देर रात पुलिस ने एक युवक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया। उसके पास से सात एमएम की एक पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

दूसरा अभियान बुधवार सुबह तापसिया रोड (पूर्व कोलकाता) में चलाया गया, जहां से मोहम्मद फैम और मोहम्मद फैज़ नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस का कहना है कि ये तीनों युवक एक बड़े हथियार तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो शहर में अपराधियों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने का काम करते थे।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। इन्हें आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की पढ़ लिया गया है, ताकि इनके नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

तीसरी कार्रवाई मुर्शिदाबाद जिले के नाओदा इलाके में बुधवार सुबह हुई, जहां जिला पुलिस ने बहरमपुर निवासी हाबुल शेख को गिरफ्तार किया। उसके पास से सात सात एमएम पिस्टल, 13 मैगजीन और 10 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) माजिद इकबाल खान के अनुसार, आरोपित ये हथियार बिहार के मुंगेर से लेकर आया था और स्थानीय असामाजिक तत्वों को बेचने की फिराक में था।

हाबुल शेख को भी आज जिला अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपित केवल नेटवर्क के ऑपरेटर हैं। मुख्य सरगना तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं। राज्य में बीते कुछ महीनों से लगातार अवैध हथियारों की बरामदगी और गिरफ्तारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *