कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति समेत तमाम प्रशासनिक लापरवाही के मामलों में राज्य सरकार के खिलाफ कड़े फैसला सुनाने वाली कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को अब पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें कल शनिवार को सुबह 11 बजे भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। इस मामले में पहले भी राज्य सीआईडी ने न्यायमूर्ति सिन्हा के पति से पूछताछ की थी।
जस्टिस सिन्हा के पति भी पेशे से अधिवक्ता हैं और उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कानून के मुताबिक कार्रवाई का आदेश राज्य सीआईडी को दिया है। एक दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगेगी लेकिन सीआईडी कानून के मुताबिक कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है।
दरअसल एक 64 साल की विधवा और उसकी बेटी को संपत्ति के मामले में धमकी देने का आरोप जस्टिस सिन्हा के पति पर हैं। इसी मामले में सीआईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है।