West Bengal : हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को सीआईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति समेत तमाम प्रशासनिक लापरवाही के मामलों में राज्य सरकार के खिलाफ कड़े फैसला सुनाने वाली कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को अब पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें कल शनिवार को सुबह 11 बजे भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। इस मामले में पहले भी राज्य सीआईडी ने न्यायमूर्ति सिन्हा के पति से पूछताछ की थी।

Advertisement

जस्टिस सिन्हा के पति भी पेशे से अधिवक्ता हैं और उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कानून के मुताबिक कार्रवाई का आदेश राज्य सीआईडी को दिया है। एक दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगेगी लेकिन सीआईडी कानून के मुताबिक कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल एक 64 साल की विधवा और उसकी बेटी को संपत्ति के मामले में धमकी देने का आरोप जस्टिस सिन्हा के पति पर हैं। इसी मामले में सीआईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *