कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण के 22,645 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 18,63,697 हो गया है।
इस दौरान कोरोना से 28 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा को 20,013 पर पहुँचा दिया है। शुक्रवार को यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1,45,483 दर्ज की गई है।
हालांकि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना को मात देकर 8,687 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,98,201 हो गया है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2 करोड़ 22 लाख 8 हजार 650 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।
जिलों का आंकड़ा देखें –