पश्चिम बंगाल : आवास योजना में सांसद के भाई से कट मनी, भाजपा ने मांगा सांसद देव का इस्तीफा

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता देव अधिकारी का इस्तीफा मांगा है। इसके पीछे वजह के तौर पर बताया गया है कि सांसद देव के भाई विक्रम अधिकारी से भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाम आने के बावजूद फंड देने के लिए कट मनी मांगी गई।

दो दिन पहले ही सांसद देव के भाई ने मीडिया में इस बात का दावा किया था कि आवास योजना में उनका नाम आने के बावजूद मंत्री शिउली साहा और उनके लोगों ने रुपये के लिए दबाव बनाए और नहीं देने पर फंड नहीं दिए गए।

अब भाजपा ने इसे मुद्दा बना दिया है। पार्टी की ओर से सोमवार को केशपुर के महिशदा इलाके में जहां सांसद देव का पैतृक आवास है, वहां कई पोस्टर लगाए गए हैं इसमें लिखा गया है कि घर का लड़का सांसद है फिर भी उसी के भाई से कट मनी मांगी गई। देव जवाब दो, जवाब दो। इसके अलावा कई जगह पार्टी ने पोस्टर लगाकर सांसद को इस्तीफा देने को कहा है।

घाटाल से भाजपा के विधायक शीतल कपाट ने कहा कि सांसद देव के भाई ने स्वीकार किया है कि आवास योजना में घर लेने के लिए उन्हें पैसे देने पड़े। इसलिए ये पोस्टर लगाए गए हैं। हमारी मांग है कि देव इस्तीफा दें। हालांकि पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल कोऑर्डिनेटर अजीत माइती ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देव क्यों देंगे। ये सब पोस्टर लगाकर कोई फायदा नहीं है। मैदान में वे राजनीतिक लड़ाई लड़ नहीं सकते।

उल्लेखनीय है कि देव के भाई विक्रम अधिकारी ने आरोप लगाया था कि आवास योजना में उनका नाम आ गया था, लेकिन उन्हें घर नहीं मिला क्योंकि वह पैसा देने के लिए तैयार नहीं हुए। मंत्री शिउली साहा के लोगों ने रुपये देने के लिए दबाव बनाए। उन्होंने यह भी कहा था कि तृणमूल नेताओं को रुपये नहीं देने पर बंगाल में कुछ नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *