कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक तरफ दुर्गा पूजा के बाद महामारी कोरोना में बढ़ोतरी हुई है तो दूसरी ओर डेंगू भी डंक मार रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पिछले एक सप्ताह में पूरे राज्य में 500 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आए हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। दावा है कि पिछले 10 महीने में करीब 2600 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू के मामले में उत्तर 24 परगना सबसे ज्यादा हैं। एक सप्ताह पहले 20-26 अक्टूबर के बीच डेंगू के मामलों की संख्या करीब 200 थी। अब पीड़ितों की 500 हो गई है। यानी दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। इसे लेकर कोलकाता नगर निगम सतर्क है और सभी वार्डों में मच्छरदानी वितरण का निर्णय लिया गया है। साथ ही राज्य भर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।