कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राज्यपाल पर जुबानी हमला कर रहे राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बोस ने मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दी है। शनिवार को उन्होंने राज्यपाल डॉक्टर सी. वी. आनंद बोस का नाम लिए बिना उनकी तुलना राक्षस और वैंपायर से की है।
दरअसल राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार से टकरा के बीच राज्यपाल ने शनिवार को कहा है कि वह आज आधी रात को एक बड़ा फैसला लेंगे।
"See till midnight, see the action"
BEWARE! BEWARE! BEWARE!
New Vampire in the town! Citizens please watch yourselves. Eagerly waiting for the "Rakkhas Prahar", according to Indian Mythology! 😱 😳— Bratya Basu (@basu_bratya) September 9, 2023
उसके बाद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि आधी रात तक देखिए। एक्शन का इंतजार करिए। सावधान सावधान सावधान। शहर में नए वैंपायर आए हैं। नागरिक कृपया अपना ध्यान रखें। मैं बहुत ही उत्सुकता से भारतीय माइथॉलजी में वर्णित राक्षस प्रहर का इंतजार कर रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से की थी।