कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव मतदान के दौरान संवेदनशील बूथों और अन्य मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी बीएसएफ को नहीं दिए जाने के आरोपों को राज्यों के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने बेबुनियाद करार दिया है।
बीएसएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि बीएसएफ को संवेदनशील बूथों की जानकारी नहीं दिए जाने के जो दावे किए जा रहे हैं वे गलत हैं। संवेदनशील बूथों की पूरी जानकारी उन्हें संबंधित डीएम और एसपी ने दी थी।
राजीव सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से उन्हें ऐसे बूथों की संख्या के बारे में बताया गया था। यह बीएसएफ के आईजी और हमारे (चुनाव आयोग) बीच कम्युनिकेशन के रिकॉर्ड में दर्ज है। वह भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती कैसे थी?
यह भी पढ़ें : बीएसएफ के डीआईजी ने कहा- बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए चुनाव आयोग ने नहीं दी पूरी जानकारी