कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में हुए भीषण विस्फोट के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर एक फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह ढोलहाट थाना पुलिस ने चंद्रकांत बनिक को हिरासत में लिया, जबकि दूसरे मालिक तुषार बनिक की तलाश जारी है। इस बीच, राज्य सचिवालय नवान्न ने जिलाधिकारी से इस विस्फोट की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
घटना सोमवार रात की है, जब पाथेरप्रतिमा के ढोलहाट इलाके में एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई, जिससे वहां विस्फोट हो गया। तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा और घर धू-धू कर जलने लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान घर में बच्चे और महिलाएं सो रहे थे, जो अचानक हुए विस्फोट में झुलस गए। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह फैक्ट्री पिछले 10 सालों से घनी आबादी के बीच संचालित हो रही थी। आरोप है कि पटाखों की आड़ में यहां बम बनाए जाते थे। लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सवाल उठ रहे हैं कि इतने सालों तक बिना लाइसेंस के यह फैक्ट्री कैसे चलती रही? क्या यह सिर्फ पटाखा विस्फोट था या कुछ और?