कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला स्थित कुल्टी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ी आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें काफी दूर से नजर आ रही थी और धुएं का गुबार करीब दो किलोमीटर इलाके में फैल गया था।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे कुल्टी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म के फुटओवर ब्रिज के नीचे गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें ब्रिज को भी अपनी चपेट में ले चुकी थीं, जिसके बाद सूचना मिलने पर कुल्टी थाने की पुलिस, राजकीय रेल पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 10:30 बजे आग पर काबू पाया गया। गोदाम में मौजूद सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि इसमें रेलवे का तार रखा गया था जो पूरी तरह से जल गया है। आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।
गोदाम के प्रभारी रेलवे सुपरवाइजर ने बताया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि अग्निशमन विभाग का कहना है कि वह पुलिस के साथ मिलकर इसकी जांच करेंगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक अग्निशमन कर्मियों की तत्परता की वजह से आग को तुरंत रोक लिया गया था, नहीं तो यह भयानक रूप ले सकती थी।