कोलकाता : राज्य में मतदाता सूची में संशोधन का काम 1 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह 30 नवंबर तक चलेगा। इस बार चुनाव आयोग ने सूचित किया है कि मतदाता सूची में नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जोड़े जा सकते हैं और एपिक कार्ड में सुधार के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है। मतदाता सूची में संशोधन का काम या फिर नया नाम दर्ज करने की प्रक्रिया वोट ग्रहण केंद्र में ऑफलाइन या फिर www.nsvp.in अथवा voterportal.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी लोग उक्त दोनों आवेदन कर सकेंगे।