कोलकाता : समुद्र में उठे चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। समुद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही राहत और बचाव के लिए राज्य आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने को कहा गया है।
कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय द्वारा हस्ताक्षरित निर्देशिका में कहा गया है कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, मालदा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हुगली नदिया और हावड़ा में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से ही मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही है और इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पक्के मकानों में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जाहिर की है कि इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी जिसकी वजह से जानमाल का नुकसान हो सकता है। अगले 24 घंटे में चक्रवात और अधिक शक्तिशाली होगा। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि चार दिसंबर को मूल रूप से इस चक्रवात की टक्कर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से होगी लेकिन इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल पर भी पड़ेगा।