West Bengal : संदेशखाली ग्रामीण अस्पताल के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने दिए 8 करोड़

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने वादे को पूरा करते हुए संदेशखाली के ग्रामीण अस्पताल के विकास के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर कीहै। इस राशि से अस्पताल का बुनियादी ढांचा सुधारा जाएगा और मौजूदा 30 बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 60 किया जाएगा। जिससे इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस धनराशि को मंजूर कर संदेशखाली के विधायक सुकुमार माहतो को पत्र भेजा है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से अस्पताल के विस्तार और सुविधाओं के सुधार की बात कही गई है। उन्होंने कहा, “अब जल्द ही काम शुरू होगा और इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल दिसंबर में संदेशखाली का दौरा किया था, जहां उन्होंने अस्पताल की बदहाल स्थिति को देखते हुए इसके विकास की घोषणा की थी। उन्होंने महसूस किया कि 30 बिस्तरों वाला यह अस्पताल इलाके के मरीजों के लिए पर्याप्त नहीं है। अब तीन महीने के भीतर इस वादे को पूरा किया गया है।

संदेशखाली अस्पताल के प्रभारी डॉ. कौशिक मंडल ने गुरुवार इस घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है, और अस्पताल में नए डॉक्टरों की नियुक्ति भी की गई है। इससे हम और बेहतर चिकित्सा सेवाएं दे सकेंगे।”

इस घोषणा से न केवल संदेशखाली बल्कि हिंगलगंज और सुंदरबन के दूरदराज के इलाकों के लोगों को भी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *