कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म के 5 और मामलों में कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी तलब की है। सोमवार को इस बाबत याचिका लगाई गई थी और इन तमाम घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में मंगलवार को इसकी सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार से मयनागुड़ी, नेत्रा, नामखाना, शांतिनिकेतन और पिंगला में दुष्कर्म के मामलों में केस डायरी तलब की है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में पक्ष रख रहे अधिवक्ता ने पुलिस की भूमिका पर संदेह व्यक्त की जिसके बाद न्यायालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। 22 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होनी है। उसके पहले ये डायरी दी जानी है। इसके पहले नदिया दुष्कर्म मामले की सीबीआई जांच का आदेश न्यायालय दे चुका है।