कोलकाता : उत्तर चौबीस परगना जिला के संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले दिनों ड्यूटी कर रहे सिख आई पी एस अधिकारी को कथित तौर पर खालिस्तानी कहे जाने के भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पाल के बयान की पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज कड़ी निंदा की है।
संस्था के अध्यक्ष हेमंत प्रभाकर ने बयान जारी कर कहा, ‘भाजपा – आरएसएस की विचारधारा जो देश की अनेकता में एकता की संस्कृति को तोड़ना चाहती है, उसी का यह परिचय है। भाजपा खान-पान, पहनावे के आधार पर देश के नागरिकों को बाँटने की घृणित राजनीति कर रही है, यह देश की एकता -अखंडता के लिए खतरा है।
यह केवल सिख समुदाय ही नहीं पूरे हिंदुस्तान का अपमान है। हम इसकी कडी़ निंदा करते हैं। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज राज्य के धर्मनिरपेक्ष नागरिकों से इसका प्रतिवाद करने का आह्वान करता है।’