कोलकाता : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की साहित्य संस्कृति उप समिति की ऑनलाइन मीटिंग रविवार को केशव भटृड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से फिल्म निर्देशक ऋत्विक घटक और गुरुदत्त की जन्मशती पर साल भर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। फिल्म निर्देशक कमलेश्वर मुखर्जी को ऋत्विक घटक जन्मशती समारोह का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ऋत्विक घटक की सभी फीचर फिल्मों, डाक्यूमेंटरी फिल्मों, ऋत्विक घटक का साहित्य और गुरुदत्त की फिल्मों पर केंद्रित सेमिनार में जादवपुर विश्वविद्यालय के फिल्म स्टडीज विभाग के पूर्व प्रोफेसर और ऋत्विक घटक के विशेषज्ञ संजय मुखोपाध्याय प्रधान वक्ता होंगे। ऋत्विक घटक और फिल्म निर्देशक गुरूदत्त की जन्मशती पर पूरे साल बंगाल के विभिन्न जिलों में आयोजन होंगे।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की मीडिया प्रभारी श्रेया जायसवाल ने बताया कि पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक मोहम्मद सलीम, फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज (मुम्बई), फिल्म समीक्षक जवरीमल पारख (दिल्ली), फिल्म निर्देशक गुलबहार सिंह (कोलकाता), संथाली की गीतकार और गायिका सोनामनी टुडू (पुरुलिया), फिल्म निर्देशक प्रेम मोदी (कोलकाता), फिल्म समीक्षक अमिताभ श्रीवास्तव (दिल्ली), शमीक लाहिड़ी (संपादक, गणशक्ति), प्रेम कपूर, संजय भारती वक्ता होंगे।
प्रेमचंद के उपन्यास “रंगभूमि के प्रकाशन के 100 साल’’ होने पर संगोष्ठी होगी।
प्रेमचंद की पत्नी शिवरानी देवी द्वारा लिखी पुस्तक “प्रेमचंद घर में” पर विभिन्न जिलों में संगोष्ठी होगी।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर एक मिनट का मौन पालन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।