West Bengal : दीघा में ‘जगन्नाथ कल्चरल सेंटर’ का उद्घाटन 30 अप्रैल को

दीघा : पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल दीघा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यहां आगामी 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर ‘जगन्नाथ कल्चरल सेंटर’ का उद्घाटन किया जाएगा। इसकी तैयारियों एवं सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस की तरफ से दीघा में पुलिस कैंप खोला गया है।

मंदिर का निर्माण पुरी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर किया गया है। बंगाल के दीघा में इस सेंटर का उद्घाटन होने पर यहां पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर सुरक्षा और निगरानी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। निर्माणाधीन सेंटर के बगल में जिला परिषद गेस्टहाउस में पुलिस कैंप खोला गया है। इस पुलिस कैंप में अब दो एएसआई और 11 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। यहां मौजूद पुलिसकर्मी आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा संभालेंगे।

विगत दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सेंटर का जायजा लेने दीघा पहुंची थीं। उसी समय मुख्यमंत्री ने उस गेस्टहाउस में पुलिस कैंप खोलने की बात कही थी।

जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर बन रहे इस सेंटर के उद्घाटन के लिए अक्षय तृतिया का दिन चुना गया है। इसलिए अब उस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में डीएसपी (डीएंडटी) अबू नूर हुसैन ने कहा, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस कैंप खोला गया है।

कुछ दिन पहले ही डीजी राजीव कुमार ने मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा का निरीक्षण किया था। उनके नेतृत्व में उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस शिविर के बारे में पूछताछ की थी। हालांकि, गेस्टहाउस जिला पुलिस को नहीं सौंपा गया। जिला परिषद ने 2017 में इस गेस्टहाउस का निर्माण शुरू किया था जो अभी भी अधूरा है अब यहां पुलिस कैंप खोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *