बीरभूम : बीरभूम में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के मुंह से एक बार फिर केष्टो की कथा सुनाई पड़ी। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को बीरभूम के लाभपुर में एक चुनावी सभा से अणुव्रत मंडल (केष्टो) की गिरफ्तारी का मुद्दा एक बार फिर उठाया। तृणमूल नेता के मुताबिक चुनाव खत्म होने के बाद ही अणुव्रत को रिहा किया जा सकता है।
ममता ने संदेह व्यक्त किया कि अणुव्रत को चुनाव के कारण जेल में रखा गया है। लाभपुर की सभा से उन्होंने कहा, केष्टो को चुनाव के कारण पकड़ रखा है। उससे कहा जा रहा है कि वह भाजपा का समर्थन करे तो उसे शीघ्र ही छोड़ दिया जाएगा। आप देखिएगा बीरभूम का चुनाव हो जाएगा, उससे छुटकारा मिल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीरभूम के दबंग तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को गाय तस्करी मामले में जेल गये करीब दो साल हो गये हैं। उन्हें अगस्त 2022 में उनके घर से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद केष्टो को पहले आसनसोल जेल में रखा गया। फिर उन्हें बंगाल से बाहर ले जाकर तिहाड़ जेल में रखा गया। केष्टो-कन्या सुकन्या भी तिहाड़ में कैद है। पिछले चुनावों में, केष्टो मंडल तृणमूल मतदान प्रभारी थे। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी उनके सांगठनिक कौशल पर भरोसा करता था।