West Bengal : 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नये मामले, 13 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण काबू में होते दिख रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 10,430 नये मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 19,17,514 हो गया है। वहीं इस जानलेवा वायरस ने एक दिन में 34 और लोगों की जान लेकर मौत के आंकड़े को 20,155 पर पहुँचा दिया है। मंगलवार को यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1,55,711 दर्ज की गई है।

हालांकि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना को मात देकर 13,308 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 17,41,648 हो गया है। डिस्चार्ज रेट 90.83% है।

मंगलवार को जारी आंकड़ों में कोलकाता में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,879 नये मामलों की पुष्टि हुई है। कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना जिला है, जहां 24 घंटे में 1,863 मामले दर्ज हुए हैं।

जिलों का आंकड़ा देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *