मालदा : जिले के मालतीपुर इलाके से शुक्रवार सुबह एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला का एक हिस्सा पूरा जला हुआ था।
शुरुआती अनुमान यह है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद आग के हवाले कर दिया गया है। शव के पास महिला की सोने की बालियां और जूते पड़े थे। यहां तक की महिला अर्धनग्न अवस्था में थी। पुलिस को आशंका है कि सूखे पुआल जलाकर महिला को आग लगाई गई है। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला इलाके की रहने वाली नहीं है। उसे बाहर से लाकर जलाया गया है। इधर, चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया। पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस क्रूर घटना में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इलाके में फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। बहरहाल, इस पूरी घटना से मालतीपुर आम बागान क्षेत्र के निवासी दहशत में हैं।