West Bengal : कोरोना की रफ्तार जारी, 24 घंटे में 4512 नये मामले, कोलकाता में …

Corona Cases

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार जारी है। हर गुजरते दिन के साथ संक्रमण के नये मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 4512 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं। शुक्रवार को संक्रमण के नये मामलों की संख्या 3451 थी।

वहीं कोलकाता में भी वायरस की छलांग शुक्रवार की तरह शनिवार को भी जारी रही। शुक्रवार को कोलकाता में 1954 नये मामले रिपोर्ट हुए थे, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 2398 हो गया है।

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,42,997 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1913 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 16,09,924 हो गया है।

बीते 24 घंटे में 9 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 19,773 पर पहुँच गया है। राज्य में डिस्चार्ज रेट 97.99% और सक्रिय मरीजों की संख्या 13,300 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *