कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के मालदा जिला उपाध्यक्ष और इंग्लिशबाजार के वार्ड 22 के पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बाबला की हत्या के मामले में मालदा इंग्लिशबाजार के टाउन अध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। नरेंद्रनाथ, तृणमूल के पुराने नेताओं में से एक हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया था शोक और उठाए थे सवाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुलाल सरकार की हत्या पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “मेरे करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की हत्या से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। बाबला और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने तृणमूल के शुरुआती दिनों से ही पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी हत्या पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। पहले उन्हें सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में हटा ली गई।”
मुख्यमंत्री ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से पुलिस की लापरवाही का मामला है।” उन्होंने राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम और सबीना यास्मीन को मालदा जाने का निर्देश दिया।
हत्या की घटना
गत गुरुवार सुबह 10:30 बजे के करीब इंग्लिशबाजार के झलझलिया इलाके में अपनी प्लाइवुड फैक्ट्री के पास खड़े दुलाल सरकार पर तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाईं। एक गोली उनके सिर के पास लगी। उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।