कोलकाता : महानगर कोलकाता में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस पर था। अधिकतम तापमान भी 23.1 डिग्री सेल्सियस पर है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने बताया है कि आसमान साफ है लेकिन कोहरा छाया होने की वजह से ठंड भी लग रही है। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि मकर संक्रांति के बाद बंगाल में मौसम बदला है और एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। इस महीने के अंत तक हल्की ठंडी पड़ सकती है लेकिन उसके बाद बंगालवासियों को इससे राहत मिलेगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी इसी तरह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।