कोलकाता : “चुनाव से पहले समय निकलता जा रहा है। पश्चिम बंगाल भाजपा अब कब मुद्दों को लेकर झंडे के साथ प्रचार करेगी?” पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने यह सवाल शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर पूछा।
उन्होंने लिखा कि अब जरूरत है, राज्य भर में छोटी बैठकें और जिला मुख्यालयों पर बड़ी बैठकें करने की। भाजपा को इन मुद्दों पर बात करनी होगी और निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को इस संबंध में निर्देशित करना होगा। जब तब कुछ भी बोल देना, सभा में तीन सौ लोग होने पर अकड़कर चलना। ये सब बंद करना होगा।
आज के ज्वलंत मुद्दे हैं (1)ममता का अल्पसंख्यक तुष्टिकरण (2)भ्रष्टाचार (3)बेरोजगारी को ख़त्म करना होगा और औद्योगिकता लानी होगी। उसके ऊपर? करना पड़ेगा ? राज्य के नेता इस पर विचार करें। ज्यादा समय नहीं है।