केप टाउन : विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी अभी तक दुनिया से खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस के और वैरिएंट आ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के वैक्सीन निर्माण करने वाली सुविधा का जायजा लेने के लिए डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस के साथ स्वामीनाथन भी गईं थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने वायरस की उत्पत्ति व इसके म्यूटेशन यानि रूप को बदलते देखा है, इसलिए हम जानते हैं कि आने वाले समय और भी वैरिएंट होंगे।
स्वामीनाथन ने यह भी कहा कि महामारी खत्म होने की अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की ढील न दें। कोविड नियमों का पालन करते रहें। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट कभी भी, कहीं भी पैदा हो सकता है और हम एक बार फिर से पहले की स्थिति में लौट सकते हैं। इसके मद्देनजर हमें अब भी एहतियात बरतने की जरूरत है।
उम्मीद है कि 2022 के अंत तक हम बेहतर स्थिति में आ जाएंगे। डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर हल्के में नहीं लेने और आने वाले समय में दूसरे वैरिएंट के आने की आशंका से लगातार जागरूक रहने का आह्वान करता रहा है।