कोलकाता : पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले और इस्कॉन के प्रतिनिधि सहित अन्य हिन्दुओं की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खामोशी पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़ा किया है। बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सवाल उठाया कि आखिर जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं तो ममता बनर्जी खामोश क्यों है। उनकी भूमिका संतोषजनक नहीं है। मजूमदार ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन हमें अभी तक इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोई बयान सुनने को नहीं मिला है।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की जान को खतरा है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक शब्द भी नहीं बोला है। इधर, तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र जागो बांग्ला में एक लेख लिखकर कहा है कि हिंदुत्व के नाम पर बड़े-बड़े ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबान सिल गई है।