जघन्य अपराध : बेटियों को बचाने के प्रयास में विधवा मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के खरदा थाना क्षेत्र के पातुलिया इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटियों को बचाने की कोशिश कर रही एक विधवा मां के साथ चार युवकों द्वारा आमबागान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार हैं। इस घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पातुलिया पंचायत के डांगा डिंगला इलाके की रहने वाली एक विधवा महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं। शनिवार रात चार युवक, जो क्षेत्र में चोरी-छिनतई और अपराध गतिविधियों में संलिप्त बताए जा रहे हैं, महिला के घर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने बंदूक दिखाकर महिला पर दबाव डाला कि वह अपनी दोनों बेटियों को उनके हवाले कर दे। महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और कातर होकर उनसे बेटियों को छोड़ देने की अपील की। कथित तौर पर इसके बाद अपराधियों ने महिला को जबरन आमबागान में घसीट लिया और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

महिला ने हिम्मत जुटाकर रविवार को खरदा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जब यह खबर आरोपितों तक पहुंची, तो उन्होंने फिर से बंदूक लेकर महिला को धमकाया कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। बावजूद इसके महिला अपने फैसले पर अडिग रही।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और दो आरोपितों —जाबेद और छोटू को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपितों की तलाश जारी है।

घटना के बाद पातुलिया गांव में महिलाओं समेत स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। पातुलिया ग्राम पंचायत के सदस्य सफि़यार रहमान ने पीड़िता और उसके परिवार को हरसंभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। पुलिस भी इलाके में नजर बनाए हुए है।

स्थानीय लोगों ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *