सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार अगर पहाड़ की 11 जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की इच्छुक है तो एक महीने के अंदर दे सकती है। सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में पत्रकार सम्मेलन कर यह बात कही। हालांकि, उन्होंने अलग उत्तर बंगाल राज्य या गोरखालैंड के मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि गोरखाओं के विकास की मांग को लेकर वे केंद्र से संपर्क करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम राज्य चीन, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा है जो सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। वहीं, उन्होंने सिक्किम की वर्तमान सरकार की भूमिका पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब 25 साल सिक्किम की कमान उसके पास थी तब विकास हुआ, लेकिन अब कोई काम नहीं हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे सिक्किम को बचाने और लोकतंत्र को बहाल करने के लिए आंदोलन भी शुरू करेंगे।