नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह केन्द्र सरकार से सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे, वह मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं। लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद शनिवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार से सवाल पूछने के कारण उनकी सदस्यता समाप्त की गई है लेकिन वह सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे।
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। वह संसद में सभी आरोपों का जवाब देना चाहते थे लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया। इस संबंध में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर संसद में बोलने के लिए समय मांगा और उनसे मिलकर भी अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मौका नहीं दिया। राहुल ने कहा कि सरकार से पूछते रहेंगे कि पीएम मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई। मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है।