दार्जिलिंग : दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) चुनाव रद्द करने की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग की मांग पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के अध्यक्ष अनीत थापा ने पलटवार करते हुए कहा कि शांत पहाड़ को अशांत करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
रविवार को दार्जिलिंग के पोखरेबंग में जीटीए चुनाव के लिए अनीत थापा ने प्रचार शुरू किया है। प्रचार के दौरान अनीत थापा ने बिमल को कड़े लफ्जों में कहा कि इमोशनल करके शांत पहाड़ को अशांत करने नहीं दिया जायेगा। शांत पहाड़ शांत रहेंगे। गोरखालैंड चाहिए तो दिल्ली जाओ और आंदोलन करो।
दरअसल, शनिवार को जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने राज्य सरकार से एक ज्ञापन के माध्यम अनुरोध किया है कि जीटीए चुनाव कराने से पहले पहाड़ के स्थाई समाधान के लिए द्विपक्षीय वार्ता का आह्वान करें। बिमल ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार ने जीटीए चुनाव से पहले बातचीत नहीं की तो वह चौरास्ता पर भूख हड़ताल करेंगे। राजनीतिक हलकों का मानना है कि इससे पहाड़ एक बार फिर अशांत हो सकता है।